विवेचकों को अपराध विषयक कानूनों की जानकारी दिये जाने विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

रिजर्व पुलिस लाइन्स त्रिवेणी सभागार में विवेचकों को अपराध विषयक कानूनों की जानकारी दिये जाने विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जिसमें संयुक्त निदेशक अभियोजन दिनेश द्विवेदी व अभियोजन अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा उक्त कार्यशाला में व्याख्यान दिया गया।
प्रयागराज।
▪️अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा समय समय निर्गत आदेशों एवं निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।

▪️पॉक्सो एक्ट के सम्बन्ध में विवेचना सम्बन्धी महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की गयी।
▪️मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम सम्बन्धी अधिनियमों के विवेचनात्मक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।
▪️गैंगचार्ट बनाने सम्बन्धी विधिक प्रावधानों पर चर्चा की गयी।
▪️कमिश्नरेट प्रयागराज में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
▪️अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग बढ़ाने के सम्बन्ध निर्देश दिये गये।
▪️महिला सम्बन्धी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाये तथा पीड़ित महिला की शिकायत को उच्च प्राथमिकता प्रदान की जाये।
▪️जनसुनवाई के दौरान जनमानस से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को गंभीरता से लिया जाये एवं प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण हेतु सभी प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
▪️टोल फ्री नम्बर-1090, डायल-112, सोशल मीडिया, जनसुनवाई पोर्टल (आई0जी0आर0एस0) आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुये शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर उन्हें कार्रवाई की स्थिति से अवगत करायें।
▪️हिस्ट्रीशीटर (HS) अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन एवं निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
▪️सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन अवश्य कर लें एवं अवैध डग्गामार वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उक्त कार्यशाला/गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व समस्त थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks