
कासगंज,अन्तर्जनपदीय तीन चोर गिरफ्तार , चोरी का माल बरामद।
थाना कासगंज पुलिस ,एस ओ जी व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इन चोरों द्वारा सिंहानी गेट गाजियाबाद ,मौ. चौधरी कस्बा अतरौली ज्ञ, अलीगढ़ और ग्राम सैल ई में दुकानों , मकानों में चोरी करना स्वीकार किया है , उन्होंने बताया कि इन चोरों के पास से पांच किलो चांदी , तीन चैन एक अंगूठी , पीली धातु तथा अन्य जेवरात कीमत 10 लाख रुपए तथा सात हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं , उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों के नाम 1. रेहान पुत्र छोटे निवासी बड्डू नगर , मस्जिद के पास , कासगंज 2. नसीम पुत्र नन्हें निवासी चामुण्डा मंदिर के पीछे , कासगंज ,कमल यादव पुत्र हरिभान सिंह निवासी ग्राम नमेनी थाना कासगंज है , उन्होंने बताया कि ये शातिर अपराधों है जिसमें से रेहान पर गैगेस्टर आर्म्स एक्ट , चोरी जैसे संगीन अपराधों में आठ मुकदमे थाना अतरौली , अलीगढ़ ,सिहानी गेट , गाजियाबाद और थाना कासगंज पर ,नसीम पर छह मुकदमे संगीन अपराधों में और कमल पर तीन मुकदमे उपरोक्त थानों में दर्ज है । बताया जाता है ये शातिर अपराधी गैस कटर से ताले ,कुन्दे और शटर काट देते हैं , और सामान निकाल लेते थे पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी बताई जाती है जिनसे अन्य खुलासे होने की संभावना है। इनसे बरामदगी और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लोकेश भाटी , प्रभारी निरीक्षक , थाना कासगंज , विनय शर्मा , प्रभारी निरीक्षक ,एस ओ जी और प्रेम प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस म ए टीम के शामिल बताए जाते हैं।