
एटा: नमाज़ जुमा के बाद तकिया मस्जिद में आतंकवाद के खिलाफ जताया गया विरोध
एटा। शुक्रवार को नमाज़ जुमा के बाद तकिया मस्जिद परिसर में सभासद सैयद फरहान हसन की नेतृत्व में एकत्रित होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान गई।
सभासद फरहान हसन ने राष्ट्रपति से अपील की कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जो कायराना हरकत की गई है, वह माफ करने लायक नहीं है। दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना जरूरी है। “हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है, और हमें यकीन है कि वह जल्द ही इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी,” उन्होंने कहा।
सभा में मौजूद लोगों ने यह भी कहा कि जब आतंकवादियों का सफाया होगा, तभी देश में अमन और शांति कायम होगी। उसी दिन हम ईद और होली जैसे पर्व एक साथ मिलकर मनाएंगे, जो हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है।