
- बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ आज प्रातः 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधि-विधान से खोल दिए गए।
करीब 15 हजार श्रद्धालु इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के पावन क्षणों पर मौजूद रहे।
यह अवसर बाबा केदार के भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा। - यूपी में मौसम का कहर, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रभावित जिले: कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, लखनऊ, गाजियाबाद, कुशीनगर सहित 20 से ज्यादा ज़िले।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। - पाकिस्तान ने लगातार 8वें दिन किया सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के LOC पर लगातार आठवें दिन गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
घटनाएं कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों में दर्ज की गईं।
भारतीय सेना ने संयमित और सटीक जवाब देकर स्थिति को नियंत्रण में रखा है।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई 1-2 मई की रात को हुई।