वाह री पिलुआ पुलिस …

एसएसपी के आदेशों को भी दिखा दिया ठेंगा
पीड़िता का आरोप स्वार्थपूर्ति के तहत थाना पुलिस कार्यवाई करने के बजाय बना रही समझौते का दबाब
उम्र के अंतिम पड़ाव पर न्याय को भटक रही वृद्धा, घर में भरे भूसे में दबंग द्वारा आग लगाने का आरोप
एटा। उम्र के अंतिम पड़ाव से गुजर रही वृद्धा न्याय को भटक रही हैं, लेकिन न्याय हैं कि मिल ही नही पा रहा हैं, वो भी एसएसपी जैसे जनपद के प्रमुख पुलिस अधिकारियों के आदेशों के बाद। मामला थाना पिलुआ क्षेत्र के गाँव नगरिया मोड़ निवासी 72 वर्षीय वृद्धा प्रेमवती का हैं, पीड़िता का आरोप हैं कि उसके घर में भरे भूसे को गाँव के ही नामजद दबंग व्यक्ति ने आग लगा दी, आग को गाँव वालों ने बमुश्किल बुझाया, घटना की लिखित शिकायत भी थाना पिलुआ पुलिस से की,शिकायत के बाद कार्यवाई न करने पर पीड़िता ने जनपद पुलिस मुखिया का दरबार खटखटाया, पीड़िता के अनुसार एसएसपी ने इलाकाई पुलिस को फटकार भी लगाई, बाबजूद पीड़िता को न्याय और दोषी को दंड नही मिला, आरोप हैं कि वृद्ध पीड़िता पर समझौता करने का दबाब थाना पुलिस द्वारा बनाया जा रहा हैं। कारण भले जो हो लेकिन समझ तो यह नहीं आता कि शपथ के साथ वर्दी धारण करने वाली पुलिस फर्ज के साथ वफादारी करने से कतरा क्यों रही हैं ?