सकीट विकासखण्ड को आकांक्षात्मक कार्यक्रम में प्रदेश में 12वीं रैंक, एटा जनपद ने किया गौरवांवित

अजय यादव पूर्व विधायक के अनुभव की तपस्या से तेजतर्रार ब्लाक अध्यक्ष सकीट देख रेख में जिले में अव्वल प्रदेश में 12वीं रैंक पर पहुंचा कर एटा जिले का मान सम्मान बढ़ाया

सकीट विकासखण्ड को आकांक्षात्मक कार्यक्रम में प्रदेश में 12वीं रैंक, एटा जनपद ने किया गौरवांवित

एटा, जिंदगी में सालीनता सव्र का राजनैतिक लम्बी दीर्घ काल पारी के सफर अनुभव वोला जाए तो कम शब्दों का आकलन होगा, जीता जागता उदाहरण अजय यादव पूर्व विधायक के अनुभव की तपस्या से तेजतर्रार ब्लाक अध्यक्ष सकीट देख रेख में जिले में अव्वल प्रदेश में 12वीं रैंक पर पहुंचा कर एटा जिले का मान सम्मान बढ़ाया जनपद एटा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित विकासखण्डों—सकीट, जैथरा एवं अवागढ़—की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि सकीट विकासखण्ड ने राज्य स्तर पर 12वीं रैंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया है, जबकि जैथरा एवं अवागढ़ ने क्रमशः 14वीं एवं 15वीं रैंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
गत माह की तुलना में सकीट ने 50 इंडिकेटर्स में से 16 में सकारात्मक सुधार दर्ज किया है, वहीं अवागढ़ एवं जैथरा ने क्रमशः 13 एवं 12 सूचकांकों में प्रगति दर्शाई है।
डॉ मिश्र ने सभी 17 विभागों के अधिकारियों सहित तीनों विकासखण्डों के प्रशासनिक अधिकारियों को उनके समर्पित प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को विभागीय प्रशंसा-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने विशेष रूप से सीएम फेलो डॉ. दिनेश कुमार (सकीट) तथा एबी फेलो अराधना यादव (अवागढ़) एवं अनुराधा (जैथरा) के प्रयासों की सराहना की।
बैठक में सीएम फेलो डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित ऐक्शन बिंदुओं का समयबद्ध व धरातलीय क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर जल योजना सहित अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक सुगमता से पहुँच सके।
उक्त बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. रेखा मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, डीसी एनआरएलएम प्रतिमा निमेष, समस्त एमओआईसी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम अधिकारी सहित जनपद एवं विकासखण्ड स्तरीय अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks