
कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु बनाई प्रभावी रणनीति एटा। कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रभावी नियंत्रण के लिए डीएम सुखलाल भारती ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि जनपद में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 550 सर्विलेंस टीमों का गठन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग द्वारा किया जा चुका है। यह टीमें लगातार कार्य कर रही हैं, इस टीम में एक आंगनवाड़ी, एक आशा सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारियों की टीम आज करेगी सर्विलांस टीमों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से इन सर्विलांस टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण किया जाएगा। एक अधिकारी द्वारा एमओआईसी के सहयोग से आज 10-15 टीमों का अनुश्रवण करने के बाद रिपोर्ट संबंधित एसडीएम को सौंपी जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ राम सिंह, डॉ0 सतीश चंद्र नागर, डॉ0 भगवान दास भिरोरिया, डिप्टी कलेक्टर अलंकार सिंह अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।