‘‘प्राधिकरण रखेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अवैध निर्माणों पर निगरानी‘‘

उत्तर प्रदेश के जनपद
गाजियाबाद
उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में आज दिनांक 28.04.2025 को जियोट्रिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। गाजियाबद विकास प्राधिकरण अपने आठों जोनो में अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने के उददेश्य से आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (ए0आई) की मदद लेगा। इसके लिये प्राधिकरण ने जियोट्रिक्स एनालिटिक्स प्रा0 लि0 के साथ करार किया गया है। शहर में निर्माण की गतिविधियों के प्रबंधन और निगरानी में बदलाव लाने के लिये (ए0आई) से भू-स्थानिक निर्देशन (जियोस्पाटियल एनालिसिस) के माध्यम से जियोट्रिक्स सॉफ्टवेयर से सैटेलाइट डाटा के आधार पर अवैध निर्माण को चिन्हित किया जायेगा। उक्त प्रणाली पूर्व में वाराणसी विकास प्राधिकरण में लागू की गयी है। वहा पर इस तकनीक से अवैध निर्माण को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण भी इस प्रणाली को शुरू करने की योजना बना रहा है। सैटेलाइट ईमेज से अवैध निर्माण चिन्हित होंगे। एक ईमेज तीन माह पूर्व की और दुसरी तीन माह बाद की स्थिति को दिखायेगा। इसके बाद (ए0आई) से इसका विश्लेषण एवं नक्शे के साथ इसका मिलान किया जायेगा। जिससे पता चल सकेगा कि किस स्थान पर नक्शे के विपरीत निर्माण हो रहा है। अथवा पूरी तरह से अवैध निर्माण हो रहा है। इस एप का उच्चाधिकारियों द्वारा कम्युलेटिव फार्म मे एप खोल कर दिन प्रतिदिन की मोनिटरिंग कर सकेगें, एवं नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु प्रवर्तन टीम को निर्देशित किया जा सकेगा। उक्त कार्यशाला में अपर सचिव , समस्त अधिशासी अभियन्तागण एवं समस्त अवर अभियन्तागण उपस्थित रहें।।
आपका अपना
पंडित मुरली धर शर्मा पत्रकार
प्रदेश उपाध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया
मोबाइल 9 5 5 7 9 9 9 5 5 4