
आगरा कमिश्नर दीपक कुमार जी ने सही खुलासा किया गुलफान मर्डर केस का पूर्व में रेस्टोरेंट में बिरयानी के खाने के पैसे को लेकर विवाद और घटना को इन्होंने सोशल मीडिया पर पहलगाम की घटना से जोड़ कर और करनी सेना का नाम बदनाम कर दिया !
आगरा रेस्टोरेंट में हुए विवाद के बाद युवक गुलफान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रयांश यादव, दशरथ बघेल और मनोज चौधरी उर्फ मनो चाहर शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, खाने के बिल को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने गुलफान पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें इलाज के दौरान गुलफान की मौत हो गई।
आरोपी पुष्पेन्द्र बघेल ने गुलफान को गोली मारी, जबकि सैफ अली पर दशरथ बघेल ने हमला किया। तीसरा आरोपी प्रयांश यादव मौके पर मौजूद था और घटना का वीडियो भी बनाया गया था।
इतना ही नहीं, बाद में इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो वायरल कर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने और समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो का सच सामने लाया और स्थिति को संभाला।
फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की भी जांच कर रही है और अन्य भूमिकाओं की भी गहराई से पड़ताल जारी है।
कमिश्नर दीपक कुमार जी ने सच्चाई से पर्दा उठाया और आरोपियों की सही पहचान भी बताई करनी सेना या क्षत्रिय गो रक्षक दल के नाम से बदनाम किया जा रहा था सोशल मीडिया पर ! आगरा पुलिस ने शानदार कार्य किया है!