
कैथल में 17 साल के इकलौते बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने मां का चुन्नी से गला भी घोंटा। जब वह मां को पीट रहा था तो उसकी चिल्लाने की आवाजें कॉल कर मामा को भी सुनाईं। जब उसने हत्या कर दी तो मामा को दोबारा कॉल कर कहा-
” मैंने तेरी बहन को मार दिया, उठा कर ले जा।”
इसके बाद मां की लाश को बेड पर छोड़कर वह फरार हो गया। उधर, कॉल आते ही मामा तुरंत गांव में पहुंचा। जहां उसे बहन की लाश मिली। उसने तुरंत पुलिस बुलाई। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
कैथल पुलिस के मुताबिक मृतका के भाई की कंप्लेंट पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि बेटा नशे का आदी था। वह मां से नशे के लिए 50 हजार रुपए मांग रहा था। मां ने जब कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो उसने उसकी हत्या कर दी।
उधर, मृतका को आखिरी वक्त में पति का साथ भी नहीं मिल पाया। उसका पति प्रदेश से बाहर था। जिस वजह से महिला का उसके मायके में ही अंतिम संस्कार कर दिया। भाई ने ही मुखाग्नि दी।