
कासगंज,श्री संकटमोचन धाम,सैल ई , कासगंज के 35वें वार्षिक उत्सव के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ( उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री) बीएल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां कार्यक्रम के संयोजक धाम ट्रस्ट के मुख्य न्यासी पूर्व न्यायाधीश पीएन पाराशर , पूर्व प्रवक्ता एस जी इन्टर कालेज , वरिष्ठ भाजपाई जयसिंह वर्मा , महेन्द्र सिंह राणा ,एम एल सी रजनीकांत माहेश्वरी ,नवल कुलश्रेष्ठ , दिनकर राव चतुर्वेदी , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोरों, रामेश्वर दयाल मेहरे , नगर पालिका कासगंज , अध्यक्ष मीना माहेश्वरी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे आदि लोगों ने उनका माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत किया। उन्होंने यहां लम्बे समय से किए जा रहे अखण्ड मानस पाठ की प्रशंसा करते हुए धाम में दैवीय ऊर्जा की बात कही तथा धाम के विकास के लिए 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। तथा धाम पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक बैरागी एडवोकेट ने किया।