प्रयागराज ब्रेकिंग

यूपी के कई जिलों में तबादले की मार झेल रहे पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत,
हाईकोर्ट ने कोरोना काल में हुए पुराने तबादलों के क्रियान्वयन को ठहराया गलत,
कोर्ट ने आधा दर्जन जिलों में पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त करने का आदेश किया रद्द,
कोर्ट ने कहा पुलिस कर्मियों की सेवाओं की जरूरत के मुताबिक कानून के तहत किया जा सकता है तबादला,
दरोगाओं, हेड कान्सटेबलों व कान्सटेबलों का बीते साल में एक जिले से दूसरे जिले में किया गया था तबादला,
यूपी के मेरठ, गौतमबुद्ध नगर , हापुड़, आगरा, वाराणसी व प्रयागराज समेत कई जिलों में हुए थे तबादले,
पुराने तबादलों का कोरोना काल में क्रियान्वयन को याचिका में दी गई थी चुनौती,
याचिका में 2020 में जारी कार्यमुक्त आदेशों को भी दी गई थी चुनौती,
पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर अपने तबादला व कार्यमुक्त आदेश को दी थी चुनौती,
वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने याची पुलिस कर्मियों का अदालत में रखा पक्ष,
याची अधिवक्ता ने कहा इस प्रकार का पारित आदेश नियम विरुद्ध होने के कारण न्याय संगत नहीं है,
जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता व जस्टिस प्रकाश पाडिया की डिवीजन बेंच ने दिया आदेश।