
ऑपरेशन जागृति फेज 4,सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतें छात्र-छात्राऐ… एसपी
————————————- कासगंज । सोशल मीडिया ने हमारे जीवन को कई तरह से बदल दिया है। यह हमें लोगों से जुड़ने, जानकारी साझा करने और मनोरंजन करने का एक मंच प्रदान करता है। लेकिन, इसके साथ ही सोशल मीडिया के कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं जिनके बारे में हमें जागरूक रहना चाहिए।
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन एवं वैचारिक व व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु एडीजी आगरा जोन के निर्देशन में जोन स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति फेज 4.0 अभियान” के अन्तर्गत आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति श्री राजेश भारती के नेतृत्व में आपरेशन जागृति की टीमों द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत पंचायत, प्राइमरी स्कूल अफजलपुर, थाना सोरों क्षेत्रांतर्गत प्राइमरी स्कूल बृह्मपुरी, थाना ढोलना क्षेत्रांतर्गत पंचायत प्राइमरी स्कूल सतपुरा माफी, थाना सहावर क्षेत्रांतर्गत पंचायत, प्राइमरी स्कूल नबाबगंज, थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्रांतर्गत एस०जी०एस० माध्यमिक स्कूल गनेशपुर भाटान, थाना पटियाली क्षेत्रांतर्गत पंचायत भवन कूढा, थाना गंजडुंडवारा क्षेत्रांतर्गत पंचायत भवन नगला भगना, थाना सिढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत पंचायत भवन ग्राम दहेली खुर्द, थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बछुईया, ग्राम वहौरा, महिला थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं0-2 अशोकनगर में कार्यक्रम आयोजित कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं, बालिकाओं एवं आमजन को महिलाओं में वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने के लिए उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ रिलेशनसिप एवं साइबर हिंसा, नशावृत्ति के दुष्परिणामों, पारिवारिक विघटन, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं महिलाओं की सहायता हेतु बने कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के दुष्परिणामों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर एवं योजनाओं की जानकारी दी गयी है।
इसी क्रम में ऑपरेशन जागृति की टीमों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सोशल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया गया कि सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण है जिसे सही तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए। हमें इसके फायदों का लाभ उठाते हुए इसके नुकसानों से बचना चाहिए। सोशल मीडिया का सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग करके हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। सोशल मीडिया के कई फायदे हैं जैसे जानकारी का खजाना, समाजिक संपर्क, व्यवसाय को बढ़ावा, सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता आदि। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के नुकसान भी हैं जैसे समय की बर्बादी, निजता का उल्लंघन, साइबर बुलिंग, नकली/भ्रामक खबरें आदि। सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने के लिए हमें थोड़ा जागरूक होने की आवश्यकता है जिसमें गोपनीयता सेटिंग्स, अजनबियों से सावधान रहें, नकली खबरों से बचें, सकारात्मक और उपयोगी सामग्री को साझा करें, समय सीमा निर्धारित करें।