
फतेहपुर,ब्रेकिंग.. अखरी तिहरे हत्याकांड में सीओ थरियांव प्रभात कुमार तिवारी पर गिरी गाज
शासन ने उनको हटा उन्हें फतेहपुर से पीटीसी उन्नाव भेज दिया है।
।। जनपद में सीओ की भारी कमी,कई सर्किल होंगे खाली।।
1.. सीओ सिटी सुशील दुबे 30 जून 2025 को सेवा निवृति हो रहे हैं
2.. सीओ जाफरगंज एच एल सिंह 31 जुलाई 2025 को सेवा निवृति हो रहे हैं
3.. सीओ बिन्दकी वीर सिंह एवं सीओ क्राइम प्रगति यादव का जनपद में 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है।
अब आप समझिए कि जनपद के 4 सर्किल सदर,बिन्दकी,जाफरगंज के साथ क्राइम खाली हो गए। हालांकि जब तक जनपद में नए सीओ नहीं आ जाते तब तक कमांडर की इन्हीं से काम लेने की मजबूरी है। जनपद में ट्रेनिंग पर आए सीओ दुर्गेश दीप की यहीं पोस्टिंग हो गई है लेकिन अभी तक उन्हें सर्किल नहीं मिला वहीं कौशांबी जनपद में तैनात रहे एवं कुम्भ मेला प्रयागराज में अटैच रहे सीओ कृष्ण गोपाल सिंह का शासन ने लगभग एक माह पूर्व फतेहपुर तबादला किया था लेकिन वह अभी तक जनपद में आमद नहीं करवाया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के करीबी बताए जा रहे हैं सीओ कृष्ण गोपाल सिंह।