
कासगंज,थाना सोरों के अंतर्गत तेनात उप निरीक्षक श्याम किशोर अवस्थी की रात्रि ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब हो जाने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हृदय गति रुक जाने से उनका असामायिक निधन हो गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा उन्हें पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की , तथा उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय ने उन्हें कंधा दिया। तथा विभागीय सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन , क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान , प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पूरे सम्मान के साथ पुलिस लाइन में अन्तिम विदाई दी और उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक नगर कानपुर रवाना किया।