
लखनऊ | लविवि के प्रोफेसर विमल जायसवाल की जांच अब मंडलायुक्त रोशन जैकब करेंगी
लविवि के प्रोफेसर विमल जायसवाल की जांच अब मंडलायुक्त रोशन जैकब करेंगी
कोर्ट के आदेश पर शासन ने दोबारा जांच बैठाई
जांच कमेटी की अध्यक्ष होंगी रोशन जैकब, सदस्य होंगे विशेष सचिव और निदेशक उच्च शिक्षा विभाग
15 दिन के अंदर कमेटी शासन को जांच आख्या सौंपेगी
प्रोफेसर विमल पर कोर्ट के अधिवक्ता ने गलत नियुक्ति का आरोप लगाया था
प्रोफेसर पर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण सहित कई आरोप लगाए गए थे