आज जापानी आइलैंड से टकरा सकता है हैशहेन तूफ़ान, 252 Kmph तक होगी हवा की स्पीड

आज जापानी आइलैंड से टकरा सकता है हैशहेन तूफ़ान, 252 Kmph तक होगी हवा की स्पीड

जापान के दक्षिण-पश्चिम में अगले कुछ दिनों में तूफान हेशैन के टकराने की उम्मीद है. जापान सरकार ने टायफून हैशहेन के खतरों को देखते हुए 22 हजार टुकड़ियां को तटीय इलाकों में भेज दिया है और उन्हें पूरी तरह सतर्क रहने को कहा है. यह जानकारी जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो ने दी.

जापान के रक्षामंत्री ने एनएचके ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा कि स्वयं सुरक्षा बल को कुछ भी अनहोनी को नियंत्रित करने के लिए अपनी ताकत को समायोजित करके रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर टायफून हैशहेन की वजह से कुछ भी घटना घटती है तो उसे संभालने के लिए 22 हजार सैनिक तैनान कर दिए हैं.

जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि टायफून हैशहेन के सक्रियता के दौरान समुद्र में बहुत उंची लहरें उठ सकती हैं और इसकी तुलना सुनामी से की जा सकती है. एजेंसी ने बताया कि हेशैन के केंद्र में एटमोस्फरिक प्रेशर 920 हेक्टोपास्कल है और इस समय हवा की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. यह उम्मीद की जा रही है कि हवा की गति 252 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक बढ़कर हो सकती है.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks