केन्द्रीय राज्यमंत्री के कर-कमलों से कार्यक्रम में 25 व कुल 125 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

प्रधानमंत्री के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का जनपद में किया गया सजीव प्रसारण

केन्द्रीय राज्यमंत्री के कर-कमलों से कार्यक्रम में 25 व कुल 125 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नवचयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

युवाओं की क्षमता और प्रतिभा से विकसित भारत@2047 का होगा निर्माण- केन्द्रीय राज्यमंत्री

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र दिए जाने हेतु देश के 47 स्थानों पर आयोजित 15वें रोजगार मेले को रिमोट का बटन दबाकर लांच किया। जनपद प्रयागराज में 15वें रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में हुआ, जिसमें माननीय राज्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रसायन एवं उर्वरक विभाग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में मंत्री के कर-कमलों द्वारा विभिन्न पदों पर चयनित 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। आयोजित कार्यक्रम में लगभग 125 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की संकल्प सिद्धि हेतु प्रधानमंत्री के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थाओं में नवचयनित 51 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन का देश के सभी 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने नवचयनित अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी ने यह पद अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त किया है। जन सेवा की भावना सर्वाेपरि होनी चाहिए। जब आप अपनी सेवा को सर्वाेच्च मानकर काम करेंगे, तो आपके कार्यों में वो ताकत होगी जो देश को नई दिशा देगी। आपके कर्तव्य पालन और आपकी निष्ठा से ही भारत के हर नागरिक का जीवन बेहतर बनेगा। मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन केन्द्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले 11 वर्षों में सरकारी नौकरी का बैकलॉग कम करने के साथ-साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने तमाम योजनाएं क्रियान्वित की है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। युवाओं के पास न केवल ऊर्जा का भंडार है, अपितु नवाचार की शक्ति भी है। हमारी इन्हीं युवाओं की क्षमता और प्रतिभा से विकसित भारत@2047 का निर्माण होगा।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित रोजगार मेले के कार्यक्रम का सफल एवं सुगम संचालन केन्द्रीय जीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, आयुक्तालय, इलाहाबाद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks