
नगर पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ हुई चर्चा
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे बीएमएफ ब्यूरो चीफ सोनभद्र
चोपन। अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत चोपन के सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर की पेयजल योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने की। इस अवसर पर सभी सभासदगण, जल निगम नगरीय मिर्जापुर के अधिशासी अभियंता मोहम्मद अयाज, अवर अभियंता आर. के. पटेल तथा जूनियर इंजीनियर आशीष पटेल उपस्थित रहे। बैठक में नगर में बेहतर और सुदृढ़ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतिभागियों ने अपने सुझाव और विचार साझा किए। नागरिकों ने पानी की आपूर्ति में सुधार, पुराने पाइप लाइनों के प्रतिस्थापन, जल संग्रहण की समुचित व्यवस्था, तथा गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने की मांग की।अधिशासी अभियंता मोहम्मद अयाज ने अमृत 2.0 योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि सभी नागरिकों के सहयोग से नगर में जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत पेयजल की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि नगर पंचायत चोपन अमृत योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और नागरिकों के सहयोग से नगर में पेयजल की समस्या को दूर करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे जल संरक्षण और जल व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर दिनेश गर्ग, सभासद नागेंद्र यादव, अनिकेत रावत, विनीत जाटव,अनिल जायसवाल,अरुण कुमार नरेश यादव, सोनू मोदनवाल, लिपिक अंकित पांडेय, जीतू सिंह, रंजीत सिंह, अमित सिंह,सत्यप्रकाश तिवारी, राजू शर्मा,अभिषेक दुबे, रिजवान अहमद,विकाश चौबे, राधारमण पांडेय,विवेक यादव,मंसूर आलम,निशांत सिंघल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।