टप्पल पुलिस ने शराब की 790 पेटियां की जब्त, एक गिरफ्तार
राजस्थान मार्क की थी शराब, बिल्टी और ट्रक के कागज निकले फर्जी

अलीगढ खैर तहसील क्षेत्र के टप्पल थाना पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग के दौरान ट्रक को पकडा ट्रक में करीब 790 पेटी राजस्थान मार्क की शराब जब्त हुई। मौके पर तीन फर्जी आर्मी माल बिल्टी, ट्रक की फर्जी आरसी भी बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि इंस्पेक्टर टप्पल धर्मेद्र सिंह पवार नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे टप्पल कट के पास मय फोर्स के चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने शक के आधार पर ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक भूषण सिंह निवासी गांव अलीपुर मुकेरिया होशियारपुर (पंजाव) चला रहा था। जांच पर पता चला कि ट्रक पर डाला गया नंबर फर्जी था। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो मौके पर 790 अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं, जिनमें 37920 क्वार्टर थे, जिनपर राजस्थान मार्का रैपर लगे हुए थे। तीन फर्जी आर्मी माल की बिल्टी, ट्रक की फर्जी आरसी थी मिली। ट्रक की आरसी, चेसिस नं. अलग थे, शराब तस्करी करने के लिए व पुलिस प्रशासन आदि को धोखा देने के लिए फर्जी आर्मी के माल की बिल्टी व गाडी के फर्जी नं. प्लेट, कागजात तैयार कर हरियाणा प्रदेश से ट्रक चालक व मालिक बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक बरामद माल की कीमत करीब 23 लाख रूपये हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए कार्रवाई की। पुलिस टीम में एसआई सचिन कुमार चैधरी, योगेंद्र सिंह, सिपाही अरविंद सिंह, मनीष कुमार, सचिन कुमार, रामकुमार और हिमांशु आदि मौजूद रहे