
एटा।कल 7 सितंबर 2020 को जलेसर तहसील के घेराव एवं प्रदर्शन तो हर हालत में किसानों की समस्याओं के समाधान से पूर्व पीछे नहीं हटा जाएगा प्रशासन नहीं मानेगा तो जेल भरो आंदोलन करेंगे और अगर अभद्रता करेंगे तो सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे किसी भी धमकी नोटिस से पीछे हट कर किसान की लूट करने की छूट किसी को किसी भी हालत में नहीं दी जाएगी किसान हर स्थिति से निपटने को तैयार है शासन प्रशासन की गलत नीतियों के कारण आज किसान एक-एक करके आत्महत्या कर रहा है और शासन-प्रशासन दिन प्रतिदिन नए नए तरीके से उसके उत्पीड़न की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है जिस क्षेत्र में 24 घंटे बिजली चला करती थी आज वह किसान को केवल 4 घंटे विद्युत सप्लाई मिल रही है और उसमें भी नए नए संयंत्र करके कुछ किसानों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं जो किसी भी हालत में बर्दाश्त के लायक नहीं है कोराना का बहाना बनाकर शासन-प्रशासन किसान को बर्बाद करने पर तुला है सभी साथी संयम के साथ पूर्ण तैयारी के साथ जुट कर अपनी शक्ति का एहसास कराते हुए अत्याचार करने वालों को चार कदम पीछे हटाने का काम करें सभी से अनुरोध है समय से अपनी अपनी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए जिन लोगों को हमने लगाया है वह अपने अपने स्थान पर मोर्चाबंदी रखें बाकी सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हमारे साथ जलेसर के लिए चलें जनपद एटा की बाउंड्री से लगे हुए हाथ हाथरस कासगंज फर्रुखाबाद मैनपुरी फिरोजाबाद आगरा जनपद के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने चिन्हित स्थानों पर लगे रहे।