
गगरेट 26 अप्रैल : जहां गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है उसे मध्य नजर विधायक राकेश कालिया द्वारा विधानसभा गगरेट में पुरानी बंद पड़े नलकूपों को पुनः चालू करने करने के मुख्यमंत्री जी के द्वारा विशेष बजट का प्रावधान करवाया है इसी बजट में नगर पंचायत गगरेट वार्ड नंबर 3 में लगभग वर्षों से बंद पड़ी सिंचाई नलकूप की स्क्रीम को पुन चालू करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान करवाया गया समारोह में पहुंचने पर विधायक राकेश कालिया को गांव कलोह के उप प्रधान अजय पाल सिंह एवं युवा कल्याण बोर्ड के सदस्य देवीलाल द्वारा साल और टोपी पहनकर सम्मानित किया गया इसके पहचात इस सिंचाई स्कीम का भूमि पूजन एवं शिलान्यास विधायक राकेश कालिया द्वारा विधिवत्त पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर करने के पश्चात नलकूप की बोरग का काम शुरू कर दिया गया। विधायक राकेश कालिया ने अपने संबोधन में कहां की इस स्कीम के चालू होने से लगभग 1200 कनाल भूमि को सिंचित किया जाएगा और गगरेट नगर पंचायत के लोगों को पानी की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाएगा हिमाचल में कांग्रेस सरकार आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी को परेशानी नहीं होने देगी। गगरेट में पानी की कमी दूर कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस नलकूप की स्थापना के बाद कई मुहल्लों में पाइप लाइन के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। यहां पाइप लाइन पहले ही बिछाई जा चुकी है। इस मौके पर नगर पंचायत के प्रधान अनिल कुमार, पार्षद नरेंद्र राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कंवर,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरमेल सिंह , चंदन शर्मा, गौरव शर्माअच्छर सिंह, सहित अधिकारी गण उपस्थित है