एटा मे महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक केंडिल मार्च निकला

एटा शहर कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक केंडिल मार्च निकला । कांग्रेस जनों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने पर उनको कैंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित किया।
कांग्रेस जनों ने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना किया।
विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। इस नृशंस हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं शर्मनाक है। ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है।
ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ादायक है।आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
फैसल हसन खान ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। यह मोदी सरकार की नीतियों की सच्चाई को उजागर करता है। नोटबंदी, धारा 370 हटाना, और राज्य का विशेष दर्जा छीनकर केंद्र शासित बनाना — ये सारे फैसले कश्मीर में अमन लाने के नाम पर थोपे गए थे। लेकिन आज कश्मीर में डर है, मातम है, और आतंक है।
आपके फैसलों ने आतंकवाद को कमजोर नहीं किया, बल्कि उसे नई ऊर्जा दी है।यह हमला सरकार की नीतिगत विफलता का जीवंत प्रमाण है — और सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से अरुणेश गुप्ता, मुकेश बघेल एडवोकेट, सुभाष सागर पूर्व सभासद, सुनील गौतम एडवोकेट, चंद्रकांत गांधी एडवोकेट, भोला गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह तोमर ,अभिषेक मिश्र, फैसल हसन खान, सानू हसन खान, पंकज गौतम, सोहन लाल वर्मा,संजीव गुप्ता, सोनू पंडित, योगगुरु सिद्धार्थ शिव ,गुंजन जैन , नेमा दिवाकर, जितेंद्र राना, गौरव पाराशर, जय कुमार, बंटी कठेरिया, चंदन कठेरिया, शिवगत उल्ला खान, ऋषि बघेल ,हीरा पाराशर , वीरेश कश्यप,मधुरकांत कश्यप,आशू यादव,आनंदपाल बघेल फौजी आदि।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks