सभासदों द्वारा विकाश कार्यों को लेकर विशेष कार्य क्रम आयोजित किया गया

फतेहपुर

आज समय 11 बजे देवीगंज में नगर पालिका परिषद के सभासदों द्वारा विकाश कार्यों को लेकर विशेष कार्य क्रम आयोजित किया गया इस कार्य क्रम में दैनिक जागरण समाचार पत्रकार भी उपस्थित रहे भारतीय मीडिया फाउंडेशन से श्री नईम अहमद को भी आमंत्रित किया गया सभी उपस्थित जानों ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया आज की डिबेट में प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य शैली पर मुद्दा हावी रहा उपस्थित सभी सभासदों ने अपने अपने वार्डो में सुंदरी करण का मुद्दा तत्परता से उठाया मुख्य रूप से=सभा सद उपस्थित रहे श्री विनय तिवारी, सुनील गुप्ता, रितिक पाल, आशू सिंह, अतीश पासवान, अरुण यादव, पवन द्विवेदी, विवेक नागर आदि अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री जसवंत गिहार, मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता, महा मंत्री दिनेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष जे पी सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही

नईम अहमद

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks