
#Badaun…
डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत
◾एमएफ हाईवे पर हुआ भयंकर हादसा
◾हादसे में एक परिवार के तीन लोग शामिल
◾पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया
◾ड्राइवर मौके से फरार हुआ
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव खुनक निवासी असगर अली की पत्नी मुबरीन 40 वर्ष, बेटी सना व गुनगुन बाइक से वजीरगंज के बनकोटा गांव में स्थित एक दरगाह पर ज्यारत को जा रहे थे। बाइक उनका धेवता जुबैर पुत्र फारुख निवासी गांव सिरोही थाना भमोरा जिला बरेली चला रहा था। रास्ते मे जीटीआई के पास विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से बाइक टकरा गई। हादसे में चारों की मौत हो गई। डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।