9.90km के सिक्स लेन के पुल को बनाने में अभी और वक्त लगेगा

प्रयागराज। गंगा के ऊपर बन रहे 9.90km के सिक्स लेन के पुल को बनाने में अभी और वक्त लगेगा निर्माण कंपनी ने दिसम्बर 2026 तक का समय मांगा। पुल बनने में हो रही देरी के कारण महाकुंभ के समय 60 करोड़ की लागत से एक टेंपरेरी स्टील ब्रिज बनाया गया था जिसे बाद में नष्ट भी करना पड़ा।
गंगा पर मलाक हरहर तिराहे से लाला लाजपत राय मार्ग पर स्थित त्रिपाठी चौराहे तक 9.90 किमी लंबे पुल का निर्माण कार्य फरवरी 2021 से शुरू किया गया था। इसकी लागत 1948.25 करोड़ रुपये है। पुल का निर्माण कार्य पूरा कर उसे मंत्रालय को सुपुर्द करने की समय सीमा फरवरी 2024 तक निर्धारित थी, लेकिन उस समय तक 60 फीसदी ही कार्य पूरा होने पर कंपनी ने मंत्रालय से एक वर्ष की मोहलत मांगी थी, जिसे स्वीकृति देते हुए फरवरी 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था।
महाकुम्भ की अवधि में जनवरी व फरवरी में काम ठप रहा। दोबारा कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हुआ, जिसके अंतर्गत गंगा पर 320 मीटर की लंबाई में 200 मीटर और 120 मीटर लंबे स्पैन रखे जाते हैं। तीन दिन पहले कंपनी के एमडी सुनील सिंगला ने मंत्रालय को पत्र लिखकर दोबारा एक्सटेंशन मांगा है। पत्र में हवाला दिया गया है कि वर्ष 2025 व 2026 में जुलाई से अक्तूबर तक बाढ़ की वजह से गंगा पर कोई कार्य नहीं कराया जा सकता है। हालांकि मंत्रालय ने अब तक पत्र का जवाब नहीं दिया है।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks