जिम्मेदारों की अनदेखी से नरक बने नोएडा के क़ई इलाके

गंदगी और बदहाली से जूझती बस्तियों में मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक रोगों ने दी दस्तख, भीषण गर्मी में जागकर कट रही रातें


नोएडा। उत्तर प्रदेश के हाई सोसाइटी वाले शहर के तमाम इलाके जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण लम्बे समय से गंदगी बदहाली से जूझ रहे हैं, यहाँ के क़ई इलाके और बस्तियाँ जगह जगह गंदगी और सड़कों एवं गलियों में बहते गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जिससे पनपते मच्छरों ने लोगों की न सिर्फ रात की नींदें हराम कर दी हैं बल्कि संक्रामक बीमारियां भी पैदा कर दी हैं, ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझते गरीब मजदूर परिवार के लोग इलाज कराने में भी असमर्थ हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks