प्रत्येक राशन कार्ड से वंचित परिवार का अनिवार्य रूप से कराए फैमिली आई.डी. पंजीकरण- जिलाधिकारी

एटा
जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि एक परिवार, एक पहचान के तहत सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है। फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। यह कार्ड पूरे परिवार की महत्वपूर्ण पहचान है, जिसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होता है। उन्होंने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को कहा कि फैमिली आईडी पंजीकरण का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओ में से एक है फैमिली आईडी के संबंध में जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे अनिवार्य रूप से अति शीघ्र पूर्ण करें किसी भी दशा मे जनपद की रैंक प्रभावित नहीं होनी चाहिए, रैंक प्रभावित होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को फैमिली आई.डी.से जोड़ा जा चुका है। सभी संबंधित अपने कार्यालय में फैमिली आई.डी. के संबंध में हेल्प डेस्क की स्थापना करें, अभियान चलाकर व्यापक प्रचार प्रचार के माध्यम से लोगों को फैमिली आईडी पंजीकरण के लाभ से अवगत कराया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन )सत्य प्रकाश ,अपर उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय आदि उपस्थित रहे।