
एटा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा फैमिली आईडी पंजीकरण में अपेक्षित प्रगति न होने पर उनमें सुधार करनें हेतु विगत बैठक में दिए गए निर्देशो के क्रम में आज नगर पालिका परिषद एटा में फैमिली आईडी पंजीकरण के संबंध में एक हेल्प डेस्क कक्ष की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुधा गुप्ता द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि इस कक्ष में फैमिली आईडी के संबंध में जन सामान्य को सहायता प्रदान की जाएगी तथा उनके फैमिली आईडी कार्ड पंजीकरण कराए जाएंगे, ताकि पात्रों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी लाभार्थी परक योजनाओं से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एटा वेदप्रिय आर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, पंकज गुप्ता एडवोकेट सहित अन्य सभासद आदि उपस्थित रहे।