
कासगंज,नाबालिग से दुष्कर्म ,व वीडियो वायरल करने के आरोप में दो गिरफ्तार।
थाना सहावर के अंतर्गत वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म और उसका वीडियो वायरल किए जाने के संदर्भ में थाना सहावर पर पंजीकृत मुअसं 249/25 धारा 70(२), 351(३) बीएन एस ,5 जी/6 पोक्सो एक्ट व 67 ए आई टी एक्ट में वांछित अभियुक्त तारा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम उदन्नपुर , थाना सहावर ,२. मुकेश पुत्र नाथूराम निवासी उपरोक्त को क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सहावर प्रवेश राणा व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया जाना बताया जाता है।