
बरेली :: नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्र जी के निर्देशानुसार डिप्टी चीफ वार्डन श्री रंजीत बशिष्ठ जी व सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर सर के संयुक्त तत्वाधान में अलखनाथ प्रभाग पोस्ट राजेन्द्र नगर द्वारा नीलकंठ मंदिर वाले पार्क में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक महोदय श्री प्रमोद डागर सर ने स्थानीय निवासियों को बताया कि घरों में अक्सर गैस के सिलेंडरों में आग लगने की घटनायें सुनने को मिल जाती हैं ये अधिकांश सिलेंडर में वाशर, रैगुलेटर अथवा ढीले गैस पाइप के कारण हो जाती हैं, ऐसे में मनोबल को बनाये रखना अति आवश्यक है ऐसे में उस छोटी आग पर नियंत्रण आसानी से किया जा सकता है व आग को बड़ी आग बनने से रोका जा सकता है तदुपरांन्त श्रीमान सहायक उपनियंत्रक महोदय ने गीले कंबल से आग कैसे बुझाई जाती है इसका अभ्यास वहां के निवासियों से करवाया। स्टाफ आफिसर फायर श्री हरीश भल्ला जी ने आग के प्रकार व आग को बुझाने के तरीके स्थानीय निवासियों को बताए, उन्होंने बिजली के घरेलू उपकरणों के उचित रखरखाव के विषय में बताया।
कार्यक्रम में सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर सर डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल स्टाफ आफिसर टू डी. डब्ल्यू गीता शर्मा, स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला आई. सी. ओ. कंवलजीत सिंह, राजीव छाबड़ा पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य, प्रवेन्द्र कुमार व रितु अग्रवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन संजीव अवस्थी सैक्टर वार्डन जयवीर सिंह, रवीश कौशिक, संजीव कुमार गुप्ता, शिवम अग्रवाल, कमलेश, राजू, पुनीत अग्रवाल व सुशांत पांडेय प्रस्तावित सैक्टर वार्डन शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन करने लिए पोस्ट राजेन्द्र नगर का विशेष धन्यवाद प्रदान किया।