आप्रेशन जागृति , केवल आगरा जोन तक सीमित नही रहेगा

आप्रेशन जागृति , केवल आगरा जोन तक सीमित नही रहेगा वरन् पूरे प्रदेश और दैश में भी यह जागरूकता पहुंचाई जायेगी।कासगंज,एडीजी जोन द्वारा आप्रेशन जागृति ,फेज 4.0 का शुभारंभ।
महिलाओं , किशोरियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक , आगरा जोन , श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा यहां सेंट जोसेफ स्कूल में आप्रेशन जागृति फेज 4.0 अभियान का दीप प्रज्ज्वलित करते हुए शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि यह आप्रेशन जागृति , केवल आगरा जोन तक सीमित नही रहेगा वरन् पूरे प्रदेश और दैश में भी यह जागरूकता पहुंचाई जायेगी।
इस अवसर पर मंडलायुक्त , अलीगढ़ संगीता सिंह ने इस तरह की जागरूकता की बड़ी आवश्यकता बतलाई।उप महानिरीक्षक , अलीगढ़ क्षेत्र प्रभाकर चौधरी ने कहा कि पुलिस द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम में हर संभव सहयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी मेघा रुपम ने मातृ शक्ति को प्रेरित करते हुए किसी भी तरह के भटकाव से बचने पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक , कासगंज अंकिता शर्मा ने भी इस अवसर समाज के जागरुक नागरिकों से इस अभियान में सहयोग की अपील की।
यूनीसेफ के सहयोग से चलाए जा रहे , अभियान आप्रेशन जागृति 4.0 के अंतर्गत अपील की गई कि महिलाएं अपने को कमजोर न समझे। झूठे प्रकरणों में महिलाओं को मौहरा बनाने की प्रवृत्ति और उसके दुष्परिणामों को जाने ,लिव रिलेशनशिप के प्रति अविभावकों , किशोर , किशोरियों को जागरूक किया जाय। साइबर हिन्सा के मुद्दों पर चर्चा की जाय , युवावस्था में नशा प्रवृत्ति के दुष्परिणामों को जानने की जरूरत है परिवार में विघटन के मामलों में काउंसलिंग व रैफरल उपलब्ध कराने पर विस्तार से प्रकाश डाला जाय , उपरोक्त के साथ साथ यह भी बताया गया कि कभी कभी समझ पूर्ण न होने तथा अपरिपक्व होने के कारण नाबालिग उम्र में महिलाएं लव अफेयर ,इलोपमैंट (पलायन) ,लिव इन रिलेशनशिप जैसे सिनेरियो में फंस जाती हैं और किसी कारणों से उन्हें समझौता करना पड़ता है जिससे भविष्य अंधकारमय हो जाता है क ई बार बालिकाऐं अपनी सहमति से बिना परिणामों की चिंता किए चली जाती हैं। जिससे बदनामी के साथ साथ ऐसा संत्रास झेलना पड़ता है कि वे ऐसी स्थिति से उबरने में अपने आपको अक्षम महसूस करती है क ई बार बालिकाऐं संवादहींनता की स्थिति अथवा छिपाव , अविभावकों के डर से अपनी बात नहीं कह पाती है। साइबर बुलिंग से भी सावधान रहने की जरूरत है किसी भी विषम परिस्थिति में काउंसिलिंग , सपोर्ट के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है। सेंट जोसेफ के प्रधानाचार्य ने भी इस संबंध में सभी तरह के सहयोग का संकल्प व्यक्त किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks