
यूपी : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा का ट्रांसफर होने पर ही BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नया कुर्ता पहना
वो पिछले 26 दिनों से फटे कुर्ते में नंगे पैर घूम रहे थे,
पुलिस पर विधायक का कुर्ता फाड़ने का आरोप था
तभी से विधायक, पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग कर रहे थे
और कोई ऐसी वैसी बात नहीं , बाकायदा संतों की मौजूदगी में संतों के स्पर्श द्वारा नया कुर्ता पहना गया है