
एटा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक 10 मई 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
उक्त के अनुपालन में कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा की अध्यक्षता में प्रीतम सिंह, लीड बैंक मैनेजर, एटा एवं समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों के मध्य विश्राम कक्ष सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा में आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को सायं 04 बजे सम्पन्न की गयी, जिसमें बैंक रिकवरी से सम्बन्धित वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिये निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर गजेन्द्र देव, वरूण गुप्ता, विमल भारद्वाज, मनोज कुमार सिंह गौर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, यतेन्द्र कुमार अग्रवाल Etah Urban Co-op. Bank, राजवीर सिंह, आर्यावर्त बैंक एटा, अखिल बाजपेयी, यूनियन बैंक एटा आदि बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहें।