
मेरठ के अजीम मियां के साथ “बड़ा काण्ड” हो गया है
दूल्हा बनने के लिए बेताब अजीम को उनके भाई-भाभी ने शादी के लिए एक खूबसूरत लड़की दिखाई
अजीम मियां को लड़की पसंद आयी और उन्होने “हां” कर दी
जब शादी हो गयी तो निकाहनामा देखकर अजीम को पता चला कि उनकी शादी उस खूबसूरत लड़की से नही, उसकी “अधेड़ मां” से करा दी गयी है
अजीम अब हो चुके निकाह से छुटकारा पाना चाहते है लेकिन “अधेड़ दुल्हन” ने अजीम को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दे दी है
“अधेड़ दुल्हन” अजीम की भाभी की बड़ी बहन है, वह विधवा है और उसकी उम्र 45 साल से ज्यादा है
अजीम मियां न्याय पाने के लिए अब पुलिस की चौखट पर पहुंचे है