आगरा ब्रेकिंग

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने अब दिया खुला चैलेंज
करणी सेना को दी चेतावनी, कहा – 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं, फिर होंगे दो-दो हाथ।
‘मैदान तैयार है, अब होंगे दो-दो हाथ’, रामजीलाल का बयान।
मस्जिदों के नीचे मंदिर की बात पर दिया विवादित बयान, कहा – ‘हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।’
बाबर के DNA पर भी उठाए सवाल, ‘अगर मुसलमानों में बाबर का DNA है तो तुम्हारे अंदर किसका DNA?’
रामजीलाल सुमन ने की करणी सेना की आलोचना, ‘थल सेना, वायु सेना सुनी, ये फर्जी करणी सेना कहां से आ गई।’