
एटा, रात्रि में थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहनपुरा में अज्ञात लोगों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह जी की प्रतिमा को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। घटना के अनावरण हेतु थानास्तर से टीम गठित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना की सूचना पर दो पक्ष लोधी राजपूत व जाटव आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आमने सामने आ गए थे। जिन्हें मौजूद पुलिस बल द्वारा समझा बुझाकर हटा दिया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है , अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कैंप किया जा रहा है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।