अनमोल खजाने के रूप में बाहर निकली 60 वर्ष की मेहनत

विश्व कला दिवस पर बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज भार्गव द्वारा बनाई पेंटिंग की प्रदर्शनी (कृतित्व)

आगरा। कहीं जीवन, कहीं जीवन का संघर्ष, तो कहीं प्रकृति का सौन्दर्य और कहीं भारतीय संस्कृति रंगों की रुपहली चादर ओढ़े थी। जीवन का हर पहलू रंगों में लिपटकर मानो कैनवास पर सज गया। रचनात्मकता और कलात्मकता का कुछ ऐसा ही संगम नजर आया। बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज भार्गव की पेंटिंग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी (कृतित्व) में। जिसमें 60 वर्षों की मेहनत में पेंटिंग के संग्रह का ऐसा खजाना था जिसे देख हर कोई मुग्ध हो गया। प्रदर्शनी में लगभग सवा सौ से अधिक रचनाएं हैं।
विश्व कला दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय (15-17 अप्रैल) प्रदर्शनी का शुभारम्भ बैकुण्ठी देवी महाविद्यालय मैनेजिंग कमेटी के सचिव मोहित गुप्ता, प्राचार्य प्रो. पूनम सिंह व नेशनल गैलरी ऑफ मार्डन आर्ट के डायरेक्टर जनरल डॉ. संजीव किशोर गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डॉ. सरोज भार्गव ने अतिथियों का स्वागत एवं पौधे भेंट करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि जितनी स्केचिंग करोगे आपकी पेंटिंग में उतना ही निखार आएगा। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर डॉ. सरोज भार्गव की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सुखद अनुभूति है, जो कला क्षेत्र में नए विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी एवं प्रेरणास्पद होगी। विशिष्ठ अतिथि डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि यह प्रदर्शनी नहीं बल्कि वर्षों की मेहनत में जीवन का संदेश है। जिसके पास सृजन शक्ति है वह हमेशा आनंदित रहता है। 16-17 को भी प्रदर्शनी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सभी के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. बिन्दु अवस्थी, डॉ. साधना सिंह, डॉ. सविता प्रसाद, विनीता कुमारी, नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष, संस्कार भारती, साधना भार्गव, नीलिमा भार्गव, राधामुकुल गुप्ता, डॉ. नीलम कान्त, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. मीना कुमारी, डॉ. सपना गोयल,डॉ. ममता बंसल, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. तपस्या सिंह, डॉ. पूनम भार्गव, डॉ. मोना मिश्रा, डॉ. आभा, ककार्यकारिणी सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, डॉ. एकता श्रीवास्तव, डॉ चित्रलेखा सिंह, दिनेश मौर्य, आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, अनिता भार्गव, मीना अग्रवाल, नीता गर्ग, बबिता पाठक, नसरीन बेगम , सीनियर एडवोकेट आनंद प्रकाश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ एवं मंच संचालन डॉ. बिन्दू अवस्थी ने किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks