
एटा,संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के 134 वे जन्मदिवस पर एटा कांग्रेस कार्यालय धान मिल वाली गली पर एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि की अध्यक्षता में बाबा साहब जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, ओर सभी कांग्रेस जनों ने बाबा साहब के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहब जी के संविधान को आज देश विरोधी ताकतों से खतरा है, संविधान और सोसित लोगों की रक्षा के लिए आज हम सभी कांग्रेस जन संकल्पित हुए,
इस मौके पर पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी, ने कहा कि बाबा साहब जी के बताए हुए रास्ते पर सभी को चलना होंगा ,बाबा साहब जी के संविधान को खत्म करने का प्यास किए जा रहे हे, हम कांग्रेस जन संप्रयदिक ताकतों का ये काम कभी नहीं होने देंगे,।
विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सोलंकी पीसीसी पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,अरुणेश गुप्ता प्रदेश प्रशिक्षक सेवादल,सुभाष सक्सेना प्रदेश सचिव विधि प्रकोष्ठ,रामकुमार सक्सेना पीसीसी,सुनील गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,सोमबीर सिंह दिवाकर,ओमप्रकाश सिंह तोमर,पंकज गौतम,लल्ला भाई,हीरा पाराशर,अभिषेक मिश्रा, ओमबीर सिंह राजपूत,जितेंद्र राणा,आमिर अली, शिवगत उल्ला खा,नेमा दिवाकर,मुकेश बघेल एडवोकेट, गुन्जन जैन,दिनेश चंद्र यादव,संदीप यादव,आशू यादव,प्रियांशु राजपूत,धर्मेंद्र राजपूत आदि।