
दिल्ली के अस्पतालों में सुरक्षा गार्डों का अमानवीय व्यवहार
गार्डों के अमर्यादित व्यवहार से रोगी और तीमारदार परेशान, सो रहा सिस्टम
दिल्ली| देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में सुरक्षा गार्डों के अमानवीय व्यवहार से तीमारदार ही नहीं अपितु रोगी भी बेहद परेशान बताये जा रहे हैं, व्यवस्था बनाने के लिये सरकारी अस्पतालों के चप्पे चप्पे पर तैनात किये जाने वाले सुरक्षा गार्ड दूर दराज से आने वाले तीमारदारों से ही नहीं बल्कि तमाम रोगों से ग्रस्त रोगियों से भी अमानवीयता करते हैं, सुरक्षा गार्डों द्वारा रोगियों और तीमारदारों के साथ किये जाने वाले अमर्यादित व्यवहार के मामले किसी एक अस्पताल के नहीं अपितु दिल्ली के अधिकाँश अस्पतालों में बताये जाते हैं| फिलहाल हाल ही में मिली सूचना की बात करें तो अभी कुछ समय पूर्व जहाँ लोकनायक अस्पताल में गार्डों द्वारा मरीजों और तीमारदारों से अभद्रता की गयी वहीं इससे पहले इहबास जैसे दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों में गार्डों द्वारा मरीजों और तीमारदारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था| विषय शर्मनाक तो हैं ही, अपितु सुधार करने योग्य इसलिये हैं, क्योंकि मुशीबतों से जूझते इलाज की आस में अस्पताल आने वाले रोगियों और तीमारदारों के साथ मानवीयता और सहानुभूति की जरूरत होती हैं मगर गार्डों द्वारा अमानवीयता के तहत उन्हें मानसिक वेदना दी जा रही हैं …