
“अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस” के अवसर पर फायर स्टेशन मुंशीलालपुर एवं औराई में वर्ष 1944 में मुंबई बंदरगाह पर जहाज में घटित भीषण अग्नि दुर्घटना के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद अग्निशमन कर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर व 02 मिनट मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
◆”अग्निशमन सेवा सेवा सप्ताह” के रूप में आमजन को आग से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए निकाली गई फायर जागरूकता रैली
दिनांक 14 अप्रैल सन 1944 को फोर्टर्स्टिकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट के साथ भीषण अग्निकाण्ड हुआ था जिसमें अग्निशमन सेवा के 66 जाबाज अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए थे। मुंबई फायर सर्विस की ये घटना एक ऐतिहासिक दिन बन गया। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो, के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। उक्त के क्रम में अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद शाहजहांपुर द्वारा भी मुख्यालय अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य अग्निकांडों में संपत्ति और जनजीवन की क्षति को न्यूनतम करने के उपायों से जनसाधारण को अवगत कराना होता है।इस वर्ष मनाये जाने वाले अग्नि सुरक्षा सप्ताह का संकल्प (Theme) है–
“एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें”
“Unite to Ignite, A fire safe India”
आज दिनांक 14.04.2025 को अग्निशमन केंद्र सदर जनपद शाहजहांपुर पर अग्निशमन अधिकारी(डॉ.बी. पटेल), शाहजहांपुर द्वारा सभी कर्मचारियों को साथ लेकर शोक परेड का आयोजन किया गया जिसमें शाहिद प्रतीक स्थल पर शहीद अग्निशमन कर्मियों को नमन करते हुए रीथ चढ़कर, श्राद्ध-सुमन अर्पित किए गए व उनकी याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया तथा परेड में उपस्थित कर्मचारियों को पिन फ्लैग लगाए गए तदोपरांत अग्निशमन वाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर निर्धारित रूट पर आम-जनमानस को अग्नि से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं इससे संबंधित पंपलेट वितरित किए जाने के उद्देश्य रवाना किया गया। इन वाहनों द्वारा फायर स्टेशन सदर शाहजहांपुर से खिरनी बाग चौराहा से दाएं होकर राजकीय इंटर कॉलेज तिराहे से सीधे,सुभाष चौराहा(हथौड़ा चौराह) से दाएं होकर रेती रोड होते हुए पुत्तू लाल चौराहे से दाएं होते हुए पक्का पुल सीधे आते हुए अग्रसेन तिराहा(केरूगंज तिराहा) से सीधे जाते हुए राजघाट चौकी से दाएं मोड़ते हुए सरोदी बंगला चौराहे से सीधे जाते हुए कन्नौजिया तिराहा से कच्चा कटरा मोड़ से, बाएं होते हुए सुभाष टावर(घंटा घर) से सीधे जाते हुए लाल इमली चौराहे होते हुए कवि तिराहा से दुर्गा होटल मोड़ से कचहरी पुल होते हुए खिरनीबाग चौराहों से होते हुए इत्यादि स्थानों पर जाकर अग्नि से सुरक्षा संबंधी प्रचार प्रसार करते हुए पंपलेट वितरित किए गए।
इस दौरान फायर स्टेशन जलालाबाद, पुवायां, अस्थाई अग्निशमन केंद्र कटरा तहसील तिलहर तथा मिर्जापुर तहसील कलान पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।