
मैनपुरी ! आज बाथम उत्थान समाज सेवा समिति ने परम् श्रद्धेय डॉ0 भीम राव अम्बेडकर का 135 वा जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह कश्यप एडवोकेट व कोषाध्यक्ष नंदराम निषाद , सचिव आशीष सिंह, सह सचिव श्री मती अर्चना ने अपने – अपने विचारों से डॉ अंबेडकर के जीवन व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। बाबा साहब ने दलितों ,पिछड़ों, आदिवासीयों एवं सर्व समाज के हितार्थ जो कार्य किए गए थे उनको उन्होंने अपनी शिक्षा, आत्मवल और संघर्ष के बल पर किए थे समाज में जो पहचान बाबा साहब ने बनाई इसलिए लोग आज उनको याद कर उनका जन्मदिवस मना रहे है।
उक्त लोगों के अलावा सर्व श्री विनीत कुमार, नीरेश सिंह , साहिल कश्यप, शिवम कश्यप, देवांश, सचिन, श्री मती उमा बाथम आदि लोग मौजूद रहे, जिन्होंने बाबा साहब को श्रृंदाजलीय दी।