
कानपुर,द जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश डी यादव के निर्देशानुसार –
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन कानपुर नगर की मासिक बैठक साइड नंबर वन किदवई नगर श्री श्याम ओम मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार द जर्नलिस्ट एसोसिएशन कानपुर नगर उपाध्यक्ष राजू यादव के द्वारा की गई। मीटिंग में विशिष्ट अतिथि के रूप में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश पांडेय व मंदिर के आचार्य गुरु श्री गोरख नाथ अलख अखाड़ा परिषद महामंडलेश्वर अजय गिरि विमलानंद सरस्वती महाराज जी की रही।द जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश पांडेय ने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार के सभी सम्मानित पत्रकारों को संस्था के मुख्य मुख्य बिंदुओं की अहम जानकारियां दी। और द जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार के सभी सम्मानित पत्रकारों से आग्रह किया अगली मीटिंग में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन परिवार में संख्या में अधिकता होनी चाहिए। मीटिंग में उपस्थित सम्मानित जनों में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन कानपुर नगर उपाध्यक्ष राजू यादव , कानपुर सदर तहसील विनय पांडेय , कानपुर सदर तहसील उपाध्यक्ष बालकिशन यादव, कानपुर सदर सचिव राधा भाटिया वरिष्ठ सक्रिय सदस्यों में संतोष चौरसिया , विकास यादव,गोपीनाथ साहू , शैलेंद्र पांडेय ,के के गुप्ता,सी के सिंह, राकेश शर्मा, गौरव शर्मा,सनी कुमार, अरविन्द कुमार यादव, किशु गिरी, सुमित कुमार श्रीवास्तव आदि कई सम्मानित पत्रकारों की उपस्थिति रही। कानपुर नगर सदर तहसील अध्यक्ष विनय पांडेय ने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन संस्था के नियमों के विषय में जो जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव जी ने व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप में दी थी। उसकी जानकारी सभी सम्मानित पत्रकारों को दी। की हम सभी को अनुशासित होकर सक्रीयतापूर्वक संस्था में कार्य करना है ।संस्था से संबंधित ही ग्रुप में पोस्ट करनी है अन्य किसी भी प्रकार की पोस्ट नहीं करनी और सभी सम्मानित जन अपनी व्हाट्सएप डीपी में संस्था का हीं लोगों लगाए। यदि नियम का पालन नहीं करते तो उन्हें 15 दिन के लिए ग्रुप से अलग कर दिया जाएगा। आदि कई अहम जानकारियां दी जिससे संगठन को मजबूती प्रदान हो सके।