
एटा– थाना कोतवाली नगर को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 दिन पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र में तालाब किनारे मिले शव की घटना का किया सफल अनावरण, प्रकाश में आए 01 अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार। ममेरे भाई की पत्नी से संबंधों के चलते हुई मारपीट के बाद मृतक ने की थी आत्महत्या, घटना को छुपाने के उद्देश्य से ममेरे भाई ने अपनी पत्नी सहित मिल कर शव को फेकने की रची थी साजिश। घटना में प्रयुक्त ऑटो, मृतक का मोबाइल फांसी लगाने में प्रयुक्त मफलर बरामद।
घटना
दिनांक 10.4.25 को वादी मुकेश कुमार पुत्र बृजपाल सिंह निवासी नगला मोती थाना ढोलना कासगंज द्वारा अपने भाई अशोक पुत्र वृजपाल सिंह निवासी उपरोक्त की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हत्या कर शव तालाब के किनारे छिपा देने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 173/25 धारा 103(1),238ए बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। आज दिनांक 12.04.25 को उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए 02 अभियुक्त 1- अवधेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी ककैरा थाना कोतवाली देहात एटा व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। निशानदेही व कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आटो व मृतक का मोबाइल व एक मफलर बरामद किया गया है। प्रकरण में थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य बिंदु
- मृतक अशोक कुमार पुत्र बृजपाल निवासी नगला मोती थाना ढोलना जिला कासगंज विगत तीन वर्ष से अपने ममेरे भाई अवधेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी ककैरा थाना कोतवाली देहात एटा के यहाँ रहकर टैक्टर चलाता था।
- मृतक अविवाहित था लम्बे समय से घर पर रहने के कारण मृतक के सम्बन्ध अवधेश की पत्नी से हो गये थे जिसकी जानकारी अवधेश को हो गयी थी।
- इन सम्बन्धो के कारण ही आये दिन अवधेश व मृतक के मध्य कहासुनी होने लगी थी इसी कहासुनी के दौरान अवधेश मृतक अशोक को घर से चले जाने को कहता था परन्तु मृतक अवधेश के घर से जाने को राजी नही था।
- दिनांक 08.04.25 की रात्रि में इन्ही सम्बन्धो को लेकर वाद विवाद एवं मारपीट हुई थी ।
- दिनांक 09.04.2025 की सुबह इसी उकसाने के चलते मृतक अशोक ने अवधेश के घर मे ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
- अवधेश के घर आने पर अवधेश व उसकी पत्नी ने मिलकर अशोक के शव को फन्दे से उतार कर घर मे छिपा दिया था तथा 09/10.04.25 की मध्य रात्रि में उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से अपने टैम्पों में रखकर गंजडुण्डवारा रोड अशोक विहार कालौनी मे स्थित तालाब में फेंक दिया था और वापस घर चले आये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता- - अवधेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी ककैरा थाना कोतवाली देहात एटा
- अभियुक्ता
बरामदगी- - घटना मे प्रयुक्त आटो
- मृतक का मोबाइल
- मफलर ( जिससे फांसी लगायी गई )
गिरफ्तार/अनावरण करने वाली टीम –
- प्र0नि0 अमित कुमार कोतवाली नगर एटा
- उ0नि0 महेन्द्र सिंह
- म0उ0नि0 पारुल वेगल
- का0 धर्मेन्द्र कुमार
- का0 अंकित
- का0 पवन कुमार