
तस्वीर में ये जो कार्ड दिख रहा है वो एक ऐतिहासिक शादी का कार्ड है जो इसी महीने की 17 तारीख को होनी है!!!
यह शादी है दो दोस्त यूसूफ अंसारी और सौरभ चक्रवर्ती की!! दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि शादी के लिए एक ही दिन चुना है और एक ही मंडप चुना है यहां तक की शादी का कार्ड भी एक ही छपा है। इन दोनों की दोस्ती में इतना गहरापन है इनके पिताओं की वजह से।
दरअसल विश्वजीत चक्रवर्ती और अब्दुल रऊफ अंसारी दोनों पिछले 40 सालों से दोस्त हैं जो एक ही गली में रहते थे फिर जब नये मकान बनाए तो वो भी एक साथ आस-पास ही बनाये और फिर दोनों ने अपने बेटों की शादी भी एक साथ करने का फैसला किया!
इन कुछ लोगों की वजह से ही हमारे देश की खूबसूरती बची हुई है नहीं तो जिस देश में 24 घंटे मीडिया नफरत फैलाने में लगी हो वहां कुछ भी बचना बहुत मुश्किल है!
वैसे तो ये नामुमकिन है मगर हो सके तो मीडिया को ये शादी कवर करनी चाहिए क्योंकि ये शादी अंबानी की शादी से भी ज्यादा ऐतिहासिक और जरूरी शादी है !!!