
शाहजहांपुर: लाल इमली चौराहे पर पलटा ई-रिक्शा, नाली और गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत, नगर निगम बना मूक दर्शक
शाहजहांपुर, 12 अप्रैल — शहर के लाल इमली चौराहे पर शनिवार को एक ई-रिक्शा अचानक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे की वजह नाली का उफनता पानी और गड्ढों से भरी सड़क बताई जा रही है। सौभाग्य से कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन यह घटना नगर निगम की लापरवाही की पोल खोल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर जलभराव और सड़क की जर्जर हालत कोई नई बात नहीं है। रोजाना यहां राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ई-रिक्शा पलटने के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा।
हैरानी की बात यह है कि नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही प्रशासन जागेगा?