चंदौली के मशौनी गांव में गेहूं चोरी, पीड़ित परिवार दहशत में

चंदौली के मशौनी गांव में गेहूं चोरी, पीड़ित परिवार दहशत में
चंदौली जिले के थाना चंदौली अंतर्गत ग्राम मशौनी में संतोष मिश्रा के घर से चार कुंतल गेहूं की चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित संतोष मिश्रा ने इस संबंध में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस घटना से पीड़ित परिवार काफी सहमा हुआ है और उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है।
संतोष मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वह वाराणसी दवा के लिए गए थे। देर रात होने के कारण वह घर पर आकर सो गए और अपने खेत पर नहीं गए, जहां उनकी मशीन आदि रखी हुई है। खेत पर बने मशीन के एक कमरे से चार कुंतल गेहूं चोरी हो गया। जनप्रिय संतोष मिश्रा ने बताया कि उनका ट्रैक्टर और अन्य सामान भी उसी छावनी पर रहता है।
संतोष मिश्रा अपनी पत्नी के साथ मशौनी गांव में रहते हैं। उनके दो पुत्र हैं, जिनमें से एक छत्तीसगढ़ में एसटीएफ फोर्स में कार्यरत है, जबकि बड़ा पुत्र गुजरात में एक बिजनेसमैन होने के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय और सम्मानित हैं। वह पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय संगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन के गुजरात आनंद जिला के जिला अध्यक्ष भी हैं।
संतोष मिश्रा ने बताया कि उनके गांव और आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी है और कुछ चोरों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार भी किया गया था, जिस पर कार्रवाई भी हुई थी। इसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। उन्होंने बताया कि गांव में ही काली जी का मंदिर है, जहां से 6 महीने पहले चोरों द्वारा सोने का हार भी चोरी किया गया था।
पीड़ित संतोष मिश्रा ने घटना के बाद तत्काल 112 पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया। हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
संतोष मिश्रा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि पूरा परिवार काफी डरा हुआ है और उन्हें अपनी जान का खतरा भी महसूस हो रहा है। उन्होंने चंदौली के पुलिस अधीक्षक से तत्काल इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो भविष्य में उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हो सकता है।
इस घटना ने मशौनी गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks