
एटा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2025 को डॉ० बी० आर० अंबेडकर की जंयती होने के कारण अधीनस्थ न्यायालय में अवकाश घोषित करते हुए उसके स्थान पर किसी भी चतुर्थ शनिवार को न्यायिक कार्य हेतु न्यायालय खोले जाने का निर्देश दिया गया है।
अतः माननीय उच्च न्यायालय के उक्त आदेश के अनुपालन में दिनांक 14 अप्रैल 2025 को जनपद न्यायालय, एटा मुख्यालय स्थित समस्त न्यायालय एवं ग्राम न्यायालय, अलीगंज का अवकाश घोषित किया जाता है एवं उक्त दिनांक को अवकाश घोषित होने के कारण माह अप्रैल 2025 के चतुर्थ शनिवार दिनांक 26 अप्रैल 2025 को जनपद न्यायालय, एटा स्थित समस्त न्यायालय एवं ग्राम अलीगंज न्यायिक कार्य हेतु यथावत् खुले रहेंगे। सिस्टम ऑफीसर, कम्प्यूटर अनुभाग, जनपद न्यायालय, एटा दिनांक 14.04.2025 में नियत समस्त पत्रावलियों को सुनवाई/निस्तारण हेतु दिनांक 26.04.2025 में नियत करना सुनिश्चित करें ।