
सिंदरी ,धनबाद। गुरुवार को आए तेज आंधी तूफान ने सिंदरी के विद्युत व्यवस्था को बर्बाद कर दिया। हवा के वेग से बिजली के खंभे सहित वितरण तंत्र में भी ब्रेकडाउन का गहरा असर हुआ। पूरा शहर अंधकार में डुब गया । शहर वासियों को गुरुवार से बिजली एवं पेयजल से वंचित रहना पड़ा।इस व्यवधान को दूर करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम द्वारा पेड़ों की छंटाई एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी पूरी ताकत विधुत व्यवस्था को ठीक करने में झोंक दी है ।जिससे विषम परिस्थिति में रात को विद्युत व्यवस्था बहाल हो जाए।
शुक्रवार धनबाद जिला जेबीवीएनएल विद्युत महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा एवं झरिया डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सरूप कुमार बख्शी ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए मोर्चा संभाला। विभाग के लोकेश बनर्जी एवं दीपक प्रमाणिक के साथ ठेकेदार के 40 से 50 कर्मियों को आपात स्थिति दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी लगाई गई। श्री बक्शी ने बताया कि हवा के प्रचंड वेग से शहर के कई स्थानों पर बड़े वृक्ष बिजली के खंभों एवं तारों पर गिर जाने से खंबे एवं तार क्षतिग्रस्त हो गए । जिस कारण 9 नंबर फीडर रोहड़ाबांध एंव 35 नंबर फीडर शहरपुरा से विद्युत बाधित रही। 30 से 35 इंसुलेटर, 15 से 20 वी ब्रैकेट, बिजली तार एवं चैनल क्षतिग्रस्त होने की संभावना उन्होंने व्यक्त की ।
उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह से टूटे खंभों को बदलने का काम किया जाएगा और जहां शुक्रवार को बिजली बहाल नहीं हो पाएगी ,शनिवार सुबह ठीक कर विद्युत व्यवस्था का संचालन सुचारु कर दिया जाएगा।