नाट्यरासक ‘का आयोजन केशव सरस्वती शिशु मंदिर, भारती नगर में हुआ

कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती एटा (ब्रज प्रांत) के तत्वावधान में नाट्य एवं संगीत विधा के कार्यक्रम ‘नाट्यरासक ‘का आयोजन केशव सरस्वती शिशु मंदिर, भारती नगर में हुआ।

सर्व प्रथम आचार्य श्याम सुंदर शुक्ल ने सरस्वती वंदना और ध्येयगीत+ साधयति संस्कार भारती, भारते नव जीवनम् एवं कजरी गायिका दीक्षा भारती ने अवधी भाषा में लोकगीत झुकि जइयो तनिक रघुबीर सिया मेरी छोटी है, सिया जी बनी दुल्हन दूल्हा बने है श्री राम, की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अलंकार संगीत विद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे शिक्षक अखण्ड प्रताप सिंह की बांसुरी वादन कला से भजन अच्युतम् केशवम् गाकर माहौल ब्रजमय कर दिया।शिक्षक कैलाश सिंह माथुर ने -जब जीरो दिया मेरे भारत ने, शिक्षक संजीत सिंह ने ग़ज़ल -झुकी झुकी -सी नजर, शालिनी ने एक मीरा एक राधा एवं विद्यालय की संचालिका कीर्ति परमार ने राम को देखकर श्रीजनक नंदिनी भजन आदि की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्ति में बना दिया। तबले पर मा आदिक, ढोलक पर गब्बर एवं हारमोनियम पर प्रगति ने संगत दी।

शिक्षिका आरज़ू पाण्डेय ने- जो करुणा कर तुम्हारा ब्रज में फिर अवतार हो जाए- भजन की प्रस्तुति दी। शिक्षक ईश्वर दयाल ने कबीर के भजन धोखे में बीत गयो जनम सब बीत गयो पर प्रस्तुति दी। सुरेश चंद्र शर्मा, मुनेश कुमार चौहान आदि कई कला साधकों द्वारा मनभावन संगीतमय प्रस्तुतियों से सम्मोहित किया ।

नाट्यरासक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शिक्षक संजय सिंह द्वारा निर्देशित तथा राजेंद्र रघुवंशी द्वारा लिखित ‘सात जूते’ नामक नाटक रहा। नाटक में आम व्यक्ति जब शोषण करने वाली व्यवस्था से त्रस्त व पीड़ित हो जाता है तो वह किस प्रकार अहिंसात्मक विरोध के द्वारा अपने आक्रोश को व्यक्त करता है इसका बहुत ही सुंदर तरीके से शिक्षक संजय सिंह, सोमेंद्र प्रताप सिंह, उमाशंकर वर्मा, रवि शंकर एवं निहारिका द्वारा अभिनय किया गया। साथ ही कला धरोहर विधा में सचिन कुमार के मुद्रा संकलन के प्रस्तुतीकरण की सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक डॉ दिनेश वशिष्ठ व वीरेंद्र वार्ष्णेय, पूर्व प्रांत अध्यक्ष मुकेश मिश्र, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सिंह तोमर, कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ सुधीर पालीवाल, उपाध्यक्ष अशोक चौहान, साहित्य विधा संयोजक महेश मंजुल, जिला प्रचारक दिवाकर जी, नगर कार्यवाह नीरज मिश्रा, डॉ वैभव जैन सनातनी, हरेंद्र कुमार, शिक्षक मुनीश सिसौदिया, विवेक यादव, दीपक पचौरी, प्रशांत यादव, राकेश भारद्वाज, विनोद बघेल, धर्मेंद्र उपाध्याय, विनय चौहान, ओमेंद्र प्रताप, शेर सिंह शाक्य, बिम्बसार बौद्ध, संजय शर्मा, राजकुमार पाराशर, देवेंद्र यादव, उपेंद्र सिंह, गौरवेंद्र सिंह, देवेश दीक्षित, महेश चंद्र, डॉ राजेंद्र चौहान राज, डॉ विवेक वशिष्ठ, प्रेम किशोर, कृष्ण औतार , शिक्षिका शिल्पी मिश्रा, सीमा सिंह, अर्चना पचौरी, राखी राठौर, पूर्ति पचौरी, मंजूलता तिवारी, शिमला रानी, शालिनी, आदि उपस्थित थे। समाज सेविका राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष अनूप सिंह भावुक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रांतीय मंत्री मयंक तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks